NEWSPR DESK -तेजस्वी के नौकरी देने वाले सवाल पर बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी ने तेजस्वी पर हमला बोला है । उन्होंने कहा की इसमें कोई नई बात है क्या ? बिहार की जनता जानती है कौन नौकरी दे सकता है और किसने नौकरी दी है और कौन दे सकता है। बिहार की जनता उसी को समर्थन दे सकते हैं । तेजस्वी के क्रेडिट लेने के सवाल पर विजय चौधरी ने कहा कि वह क्रेडिट नहीं ले रहे हैं कोशिश करते हैं । लेकिन उसमें वह असफल हो रहें है । जो पद खाली होता है उसकी वेकैंसी आती है । और पदों का सृजन कौन करता है ? बिना मुख्यमंत्री के अनुमति के बिना कोई पद सृजित होता है क्या ? कोई कुछ भी कहे कहने से कोई रोक सकता है क्या । कोई रोक तो है नहीं । यह तो वही जानते हैं।
मनोज झा के अधिकारियों वाले आरोप जिसमें उन्होंने कहा था कि रात के अंधेरे में अधिकारियों को बुलाया जाता है । इसके जवाब में विजय चौधरी ने कहा कि कम से कम बिहार सरकार के अधिकारी सभी चीजों को अच्छी तरह से समझते हैं । यह इनका जिम्मेवारी है उसको अच्छे से निभाते हैं । सरकार भी यही चाहती हैं कि सरकार के अधिकारी निष्पक्ष होकर काम करें ।