NEWSPR डेस्क। बिग बॉस ने कल रात सीजन 15 का विनर घोषित किया। बिग बॉस 15′ की ट्रॉफी तेजस्वी प्रकाश को मिली। जिससे तेजस्वी के फैंन्स तो खुश हैं लेकिन ट्विटर पर उन्हें ट्रोल किया जा रहा। बता दें कि कुछ लोगों ने तेजस्वी की जीत पर नाराजगी जाहिर की है और कहा है कि कलर्स जानबूझकर ऐसा करता है, वो हर बार अपने शो के हिट किरदारों को निभाने वाले कलाकारों को जीता देता है, यह गलत है।
वहीं कुछ यूजर्स ने लिखा है कि ‘तेजस्वी को इसलिए विनर बनाया गया क्योंकि वो कलर्स की बहू है, पहले राजनीति करके उमर को निकाला गया और अब प्रतीक सहजपाल को जानबूझकर हरा दिया गया है। लोग तेजस्वी के जीतने से बिल्कुल खुश नहीं हैं। वह बिग बॉस को बॉयकॉट करने की मांग कर रहे।