NEWSPR DESK -बिहार में हो रहे अपराध की घटनाओं और तेजस्वी यादव के द्वारा दिए गए बयान की यादव समाज के लोगों की हो रही हत्या के बयान पर जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने निशाना साधा नीरज कुमार ने कहा था तेजस्वी यादव अपराध की व्याख्या जाति पर करने लगे हैं यह दुर्भाग्यपूर्ण नजरिया है और अपराधी घटना हुई है तमाम घटनाओं को संग्रहित कर उन्होंने राजनीतिक बयान दिया है।
हम उनसे यह जानना चाहते हैं क्या तेजस्वी यादव बिहार में खौफ का वातावरण बनाना चाहते हैं राष्ट्रीय जनता दल के जो नेता गण है क्या बाहर निकलना बंद कर दिए होंगे ।चुनाव में आप हार गए है तो उस राजनीतिक संकट को जनता पर थोप रहे है।वही जदयू की बैठक पर नीरज कुमार ने बताया कि यह कार्यकारिणी की बैठक है और चुनाव और सरकार के गठन के बाद कि स्थिति पर चर्चा होगी।