NEWS PR DESK- तेजस्वी यादव द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को बूढा कहने पर केंद्रीय मंत्री जीतन राम जी नित तेजस्वी को जमकर रगड़ा केंद्रीय मंत्री जीता राम मांझी ने कहा कि किसी के बारे में ऐसा बोलने से पहले 10 बार सोच लेना चाहिए सीएम नीतीश कुमार अभी ठीक है और काम करने के लिए भी तैयार है
बिहार में विधानसभा का चुनाव इस साल के अंत में होना है लेकिन अभी से ही विपक्षी दल सरकार और मुख्यमंत्री पर हमलावर बने हुए हैं।
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने तो मुख्यमंत्री के खिलाफ मोर्चा ही खोल दिया है।
चाहे वह डीके टैक्स की बात हो या अपराध का मुद्दा कोई भी मौका तेजस्वी हाथ से नहीं जाने देना चाहते हैं। यही वजह है कि वह लगातार सीएम नीतीश पर हमले बोल रहे हैं।