तेज गर्मी में भी शहरी इलाकों में है पानी की दिक्कत,शहरी क्षेत्रों के लोग परेशान

Patna Desk

 

भागलपुर:  लगातार पड़ रही तेज गर्मी से जहां लोग परेशान हैं। वही शहरी क्षेत्र के कई इलाकों में पानी की किल्लत से लोग परेशान हैं। शहर के दक्षिणी क्षेत्र स्थित वार्ड नंबर 41 के जरलाही मुसहरी टोला में पिछले 10 दिनों से पानी की परेशानी चल रही है। मोहल्ले के लोगों से को 10 दिनों से दूसरे मोहल्ले से पानी लाकर पीना पड़ रहा है।

क्योंकि यहां का मोटर खराब हो चुका है। जिसकी शिकायत वार्ड काउंसलर से लेकर नगर आयुक्त को भी की गई। लेकिन समस्या का आज तक निदान नहीं हो पाया है। जिसको लेकर अब लोग अक्रोशित हो रहे हैं।

Share This Article