तेज प्रताप पर युवा राजद ने कपड़े खोलकर पीटने का लगाया आरोप, इस्तीफा देने राजद कार्यालय पहुंचे महानगर अध्यक्ष, कहा- मेरी जान लेने की कोशिश की गई

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। तेज प्रताप यादव पर मारपीट करने का आरोप लगा है। ये आरोप राजद पार्टी के युवा महानगर अध्यक्ष ने लगाया है। उनका कहना है कि तेज प्रताप ने बंद कमरे के अंदर उनको पीटा है। तेजप्रताप यादव के ऊपर गंभीर आरोप लगाते हुए आरजेडी युवा के महानगर अध्यक्ष ने कहा है कि मुझे इफ्तार पार्टी के दौरान एक पंडाल की जिम्मेदारी संभालने का मौका दिया गया था। मैं अपने काम में लगा हुआ था लेकिन तेजप्रताप यादव ने मेरे साथ मारपीट की। राजद के युवा नेता ने आज प्रदेश कार्यालय पहुंचकर अपना इस्तीफा देने का ऐलान किया।

इतना ही नहीं महानगर अध्यक्ष के साथ-साथ कई और युवा नेताओं ने भी पार्टी छोड़ने का फैसला कर लिया है। वहीं आज वह केमरे के सामने आए और कहा कि तेजप्रताप यादव गुंडागर्दी कर रहे। उन्हें राबड़ी आवास के एक कमरे में बंद कर पीटा गया भद्दी भद्दी गालियां दी गई। उन्होंने कहा कि उनके कपड़े खोलकर पिटाई की गई। इसका वीडियो भी बनाया गया। रामराज ने कहा कि उनके साथ बहुत गलत हुआ है। तेजप्रताप यादव ने बुरी तरह से पीटा। इसलिए हम पार्टी कार्यालय में इस्तीफा देने आए हैं।

युवा आरजेडी नेता ने कहा कि तेजप्रताप यादव पार्टी में अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। तेजप्रताप यादव तेजस्वी यादव से नफरत करते हैं। तेजस्वी यादव के लिए उनके मन में केवल नफरत भरा हुआ है। ये सारी बातों का तब खुलासा हुआ। जब वह राजद में इस्तीफा देने पहुंचे और मीडिया के सामने अपनी बात रखी।

Share This Article