तेज बारिश से रक्सौल में सड़क से मॉल तक बैंक से अस्पताल तक जल जमाव

Patna Desk

 

NEWSPR DESK – आज सुबह हुई बारिश से पूर्वी चंपारण के सबसे व्यवशयिक शहर रक्सौल में सड़क से मॉल तक बैंक से अस्पताल तक जल जमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई है। मौसम विभाग ने बिहार के 23 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है और अगले 72 घंटे अच्छी बारिश की उम्मीद जताई है तेज बारिश ने रक्सौल नगर परिषद की पोल खोल कर रख दी है लगातार नगर परिषद के द्वारा जल जमाव को दूर करने का दावा किया जा रहा था।

लेकिन सुबह हुई बारिश ने रक्सौल शहर को झील में तब्दील कर दिया है कई माल बैंक और अस्पतालों में पानी भर चुका है जिससे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा है वही स्कूल जाने वाले बच्चे या बाजार जाने वाले लोगों को भी काफी परेशानी हो रही है बिहार में मानसून सामान्य रूप से बना हुआ है उम्मीद है अगले कुछ घंटे में और बारिश पूर्वी चंपारण के कई इलाकों में होगी।

 

Share This Article