NEWSPR DESK– मुंगेर जिला के हवेली खड़गपुर में खैरा मोड़ के समीप बालू से लदा तेज रफ्तार हाईवा का कहर सड़क पे चल रहे साइकिल सवार को रौंदा, घटनास्थल पर हुई दर्दनाक मौत।
आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर कई ट्रक और हाइवा पर उतारा गुस्सा वाहनों में की तोड़फोड़ पुलिस के पहुंचने के बाद भी ग्रामीणों का गुस्सा नही हुआ शांत ।
शुक्रवार की देर शाम खड़गपुर -जमुई मुख्य मार्ग के एनएच 333 स्थित रमनकाबाद-खैरा मोड़ के समीप एक तेज रफ्तार बालू लदा हाईवा ने साइकिल सवार को रौंद दिया.जिसमें साइकिल सवार की घटनास्थल पर ही दर्दनांक मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुटी है.
वहीं ग्रामीणों ने बार-बार हो रहे दुर्घटना को लेकर प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताते हुए सड़क जाम कर कई ट्रकों और हाईवा को क्षतिग्रस्त कर दिया. जानकारी के अनुसार मंझगांय गांव निवासी अंजनी यादव अपनी साइकिल खड़गपुर से घर की ओर जा रहा था तभी रमनकाबाद-खैरा मोड़ के समीप जमुई की ओर से आ रहे एक तेज रफ्तार बालू लदा हाईवा ने साइकिल सवार को कुचल दिया. जिसमें साइकिल सवार की मौके पर ही दर्दनांक मौत हो गई.
दुर्घटना ऐसी थी कि हाइवा ने साईकिल सवार व्यक्ति का सिर बुरी तरह कुचल डाला. घटना की सूचना पाकर खड़गपुर पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर साइकिल सवार को कुचलने वाला हाईवा जिसका नंबर बीआर 10GB 5398 उसे जब्त कर लिया है. जबकि ड्राइवर भागने में सफल रहा. लेकिन ग्रामीण दुर्घटना के बाद काफी आक्रोशित हैं.
वह कुछ भी सुनने को तैयार नहीं है.नाराजगी ऐसी है कि दुर्घटना के बाद सड़क पर खड़े दर्जनों हाईवा सहित कई ट्रकों पर ग्रामीणों का गुस्सा उतर रहा है.क्षकई ट्रक और हाइवा को पुलिस की मौजूदगी में आक्रोशित ग्रामीणों द्वारा क्षतिग्रस्त कर दिया गया.
मौके पर डीएसपी राकेश कुमार, दल बल के साथ पहुंच मामले को शांत करवाने में लगे वहीं ग्रामीणों के गुस्से को देखते हुए भारी संख्या पुलिस बल मौजूद है.