त्रीस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के सदस्यों के द्वारा पंचायत निर्माण कार्य निमाबली 2024 के विरोध में नियमावली जलाकर प्रर्दशन

Patna Desk

 

भागलपुर सुलतानगंज प्रखण्ड मुख्यालय में त्रीस्तरीय पंचायत प्रतिनिधि के सदस्यों के द्वारा पंचायत निर्माण कार्य निमाबली 2024 के विरोध में नियमावली का प्रति जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया|

 

इस दौरान मुखिया संजीव विधान ने बताया कि बिहार सरकार प्रतिनिधि के अधिकार का हनन कर उनके अधिकार को छिना जा रहा है जो बरदास्त नहीं किया, जो सभी प्रतिनिधियों ने एकजुट इस नियमावली को निरस्त करने की मांग किया गया| इस दौरान मुखिया अनिल मंडल, चंदन कुमार, रामानंद सिंह, भरत कुमार, अशौक यादव,मुखिया प्रतिनिधि अनंत कुमार, ओम दत्त, मंटू मंडल, पंचायत समिति सदस्य सुधीर सिंह, कुमार अमन,पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि मो. सैराज, सहित इत्यादि मुखिया, पंचायत समिति सदस्य एंव वार्ड पार्षद मौजूद थे|

Share This Article