News PR Live
आवाज जनता की

जुलूस नहीं तो वोट नहीं का बैनर बनाने वाला प्रिंटिंग प्रेस संचालक और सहयोगी गिरफ्तार

- Sponsored -

- Sponsored -

 

कैमूर:  भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेंद्र सरोवर के पास लगे जुलूस नहीं तो वोट नहीं का बैनर बनवाने वाले प्रिंटिंग प्रेस संचालक और सहयोगी संचालक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में जिलाधिकारी सावन कुमार और एसपी ललित मोहन शर्मा ने प्रेस वार्ता कर जानकारी दी है। जिलाधिकारी सावन कुमार ने जिलेवासियों से अपील करते हुए कहा है कि किसी भी असामाजिक लोगों के बहकावे में ना आए विधि व्यवस्था भंग करनेवाले व्यक्तियों को चिन्हित कर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने बताया कि भभुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत कैमूर स्तंभ स्थित राजेंद्र सरोवर के पास एक पोस्टर बैनर लगाया गया था।जिसमें जुलूस नहीं तो वोट नहीं चुनाव बहिष्कार करते हुए एक विशेष समुदाय के लोगों का धार्मिक भावना को आहत करते हुए अफवाह फैलाने की कोशिश की गई थी। लोकतांत्रिक प्रक्रिया को बिना किसी कारण के बाधित करने का प्रयास किया गया था।इस मामले में बैनर को तत्काल जप्त करते हुए अज्ञात लोगों के विरुद्ध प्राथमिक दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया।अनुसंधान के क्रम में यह ज्ञात हुआ कि बैनर भभुआ के ही पोस्ट ऑफिस गली मे स्थित अग्रवाल फ्लेक्स प्रिंटिंग प्रेस में छपवाया गया था। इसके सत्यापन के लिए जब पुलिस प्रिंटिंग प्रेस पर पहुंची तो प्रेस संचालक द्वारा सीसीटीवी फुटेज एवं कंप्यूटर के हार्ड डिस्कको फॉर्मेट करने का प्रयास किया जा रहा था।

- Sponsored -

- Sponsored -

जांच के क्रम में यह पाया गया कि 10 अप्रैल को सचिन सिंह वार्ड नंबर 16 शक्ति नगर प्रिंटिंग प्रेस में आकर संचालक के साथ बैठकर बैनर के डिजाइन को अंतिम रूप दिया था। उसके बाद उसी दिन संध्या 8 बजे के आसपास आठ दस अज्ञात लड़के अग्रवाल फ्लेक्स प्रिंटिग प्रेम के पास जमा हुए।उनमें एक लड़का प्रिंटिंग प्रेस के अंदर जाकर फाइनल किए हुए बैनर डिजाइन को प्रिंट करवाया और 170 रुपए बिल का भुगतान किया। राजेंद्र सरोवर के पास मौका देखकर बैनर को लगा दिया। जिससे धार्मिक भावना को आहत किया जा सके। इस मामले में प्रिंटिंग प्रेस संचालक संदीप कुमार अग्रवाल सह संचालक वैभव कुमार अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। सीसीटीवी फुटेज बरामद किया गया। सचिन सिंह एवं अज्ञात लड़कों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी की जा रही है। मौके पर एसपी ललित मोहन शर्मा अनुमंडल पदाधिकारी विजय कुमार और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी शिव शंकर कुमार भभुआ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार सहित कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.