थाना अंतर्गत महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगाने को लेकर अपराधी गोष्ठी में एसपी ने किया समीक्षा।

Patna Desk

 

शुक्रवार को पुलिस अधीक्षक कैमूर भभुआ द्वारा पुलिस कार्यालय भभुआ में अपराधी गोष्ठी का आयोजन अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी भभुआ व मोहनिया, सभी सर्किल इंस्पेक्टर कार्यालय प्रभारी व थानाध्यक्ष की मौजूदगी में की गयी। इस दौरान एसपी ने कई बंदुओं पर समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। इस दौरान एसपी ने नो योर पीपुल, नो योर पुलिस योजना का वोटरलिस्ट से सत्यापन कराने के संबंध में समीक्षा किया। इसके अलाावे थाना अंतर्गत महत्वपूर्ण जगहों पर सीसीटीवी कैमरा अधिष्ठापन के संबंध में समीक्षा किया। वहीं डायल 112 को लोकेशन दिन में बैंक के पास, शाम में बाजार के पास व रात में रेलवे स्टेशन के पास से संबंधित समीक्षा किया। इसके अलावे आगामी त्योहारों, थाना व अनुमंडल स्तर पर टॉप टेन अपराधी, 300 से अधिक दिनों तक लंबित कांडों, दोसी अनुसंधानकर्ताओं के विरुद्ध प्रस्ताव की समीक्षा समेत अन्य बिंदुओं पर एसपी ने समीक्षा किया और संबंधित पुलिस पदाधिाकरियों को दिशा निर्देश दिया। इस दौरान बताया गया कि सितंबर माह में कुल प्रतिवेदित कांड 419 एवं निष्पादित किये गये कुल 425 है।

Share This Article