NEWSPR DESK-भागलपुर जिले के सन्हौला थाना परिसर में मोहर्रम का मेला लगा भीड़ इतनी थी कि तिल रखने का भी जगह नहीं था थाना परिसर में जगह की कमी के कारण मेला में आए लोगों को थोड़ी परेशानी हुई बीडीओ शेखर सुमन, सीओ रजनीश चंद्र राय , अंचल पुलिस निरीक्षक सुबोध कुमार, थानाध्यक्ष चंदन कुमार मेला की विधि व्यवस्था के लिए उपस्थित थे जदयू के वरिष्ट नेता शुभांन्द मुकेश भी लोगों के उत्साह वर्धन के लिए उपस्थित थे थाना में प्रवेश और निकास के लिए एक मात्र गेट रहने के कारण अनहोनी की आशंका बनी रही जगह के अभाव में महिलाओं को परेशानी झेलना पड़ा सन्हौला थाना परिसर में मुहर्रम मेला में आस पास के 27गांवों का गोल (जुलूस) अपने अपने निशान के साथ पहुंचे। युवकों ने लाठी, भाला, बाना, तलवार भांजा दो चार घंटा के खेल कूद के बाद मेला समाप्त हो गया मेला में भुड़िया और कमालपुर का ताजिया भी आया सन्हौला का पगला तजिया मेला में आकर्षण क केंद्र बना रहा मान्यता है कि श्रद्धा से को इस तजिया के आगे सिर नवा कर मंगल कामना करता है उसकी मनोकामना पूरी होती है दोनो समुदाय के लोग बड़ी श्रद्धा से मिलकर इसका निर्माण करते हैं और कंधा देकर तजिया घूमते हैं लोगों में विश्वास है ताजिया कंधा देने वाले की इच्छा से नहीं बल्कि अपनी इच्छा से कंधा देने वाले को चलाता है इस कारण इसे लोग पगला ताजिया कहते हैं सन्हौला के लोग बड़ी श्रद्धा से पगला तजिया के आने का इंतजार करते हैं इसी बीच ग्राम पंचायत सन्हौला के पंचायत समिति प्रतिनिधि मोहम्मद बदरुद्दीन सन्हौला थाना परिसर में जोरदार लाठी का प्रदर्शन करते हुए नजर आए लाठी प्रदर्शन ऐसा था कि देखने वाले देखते रह गए लाठी प्रदर्शन के साथ-साथ मुहर्रम पर्व में पंचायत समिति प्रतिनिधि का भूमिका बड़ा ही अच्छा रहा सभी जनता को मुहर्रम पर्व शांतिपूर्ण मनाने का अपील भी किया.