महिला सिपाही के पती ने लगाया पत्नी और थानेदार के बीच अनैतिक संबंध का आरोप

Patna Desk

 

NEWS PR DESK- कटिहार में एक महिला सिपाही के पति अपने पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुये इससे जुड़ा हुआ एक आवेदन कटिहार एसपी को देते हुए इंसाफ का गुहार लगाया है,कोढ़ा थाना क्षेत्र के गेड़ाबारी के रहने वाले धीरज कुमार का आरोप है कि उनकी पत्नी सिपाही खुशबू प्रिया जो वर्तमान में कोलासी पुलिस शिविर के 112 गाड़ी में सिपाही पद पर तैनात है उसके साथ कोलासी पुलिस शिविर के प्रभारी विकास कुमार का अनैतिक संबंध है, जिसका कई प्रमाण भी उनके पास है।

इसी शिकायत को लेकर सिपाही खुशबू प्रिया के पति कटिहार एसपी को आवेदन देकर इंसाफ का गुहार लगाया है फिलहाल महिला सिपाही खुशबू प्रिया छुट्टी पर है और कोलासी पुलिस शिविर प्रभारी इस पर में कुछ भी नहीं कहना चाहते हैं जबकि पूरे मामले पर कटिहार एसपी ने जांच का आदेश दिया है अब जांच के बाद ही मामला साफ हो पाएगा।

Share This Article