दंगल में पहलवानी का पटका मार धनमंती ने मारी बाजी

Patna Desk

 

NEWSPR DESK- मगध सम्राट जरासंध की भूमि मल्ल युद्ध के नाम से जाना जाता है । महाबलि भीम ने मल्ल युद्ध में ही जरासंध को परास्त कर उनका अंत कर दिया था । मल्लयुद्ध की परंपरा को कायम रखने के उद्देश्य से राजगीर महोत्सव के मौके पर पहलवानों के बीच दंगल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

 

जिसमें बिहार, यूपी, झारखंड समेत अन्य राज्यों के महिला और पुरुष पहलवानों ने हिस्सा लिया । दंगल प्रतियोगिता को देखने के लिए लोगों की भारी भीड़ उमड़ी। महिला वर्ग में पहला मुकाबला पटना जिले के धनमंती और पायल कुमारी के बीच किया गया। जिसमें अपनी पहलवानी का हुनर दिखाते हुए धनमंती ने बाजी मारी।

 

जबकि पुरुष वर्ग में दूसरा मुकाबला बनारस के पहलवान जुगनू यादव और नालंदा के अवधेश यादव के बीच हुआ जिसमें दोनों बराबरी पर रहे । 27 नवंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी गंगा जल आपूर्ति योजना का शुभारंभ करते हुए घोषणा किया था कि राजगीर में जरासंध स्मृति बनाई जाएगी । ताकि आने वाली पीढ़ी इनकी कृति के बारे में अधिक से अधिक जान सकें।

Share This Article