NEWS PR DESK – दरभंगा – पुलिस करें तेवर में मुख्यालय के आदेश अनुसार दरभंगा पुलिस करें तेवर में नजर आ रही है आपको बता दें कि दरभंगा नगर थाना क्षेत्र बड़ा बाजार स्थित अलंकार ज्वेलर्स से बुधवार को दिनदहाड़े सोने के जेवरात की लूट हुई थी इस मामले में पुलिस कभी भी खुलासा कर सकती है.
आपको बता दें कि आसपास के जिलों में पुलिस ताबड़तोड़ छापेमारी कर रही है अपराधियों को पकड़ने के लिए एसएसपी बाबू राम के नेतृत्व में कई थानों की पुलिस ने रात भर कई जगहों पर छापेमारी की है इस दौरान पुलिस ने 8 लोगों को हिरासत में भी लिया और पूछताछ कर रही है.
वही इसकी पुष्टि करते हुए एसएसपी ने कहा कि उससे पूछताछ की जा रही है इधर घटना की जांच करने पहुंचे सीआईडी के डीआईजी रत्नमणि संजीव ने कहा कि कुछ गैंगो को चिन्हित किया गया है उस दिशा में जांच हो रही है किसी भी समय खुलासा हो सकता है.
सूत्रों के अनुसार इन लोगों से अब तक हुई पूछताछ में कई अहम खुलासे हुए हैं बताया जा रहा है कि पुलिस इस वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह के बारे में बहुत कुछ जानकारी हासिल कर चुकी है पटना से दरभंगा पहुंचे एसआईटी और सीआईडी के अधिकारी भी अपने स्तर से तहकीकात कर रहे हैं हालांकि वे इस मामले में कुछ भी जानकारी देने से इंकार कर रहे हैं पूछे जाने पर सीआईडी के एसपी शैलेश सिन्हा ने कहा कि अभी जांच जारी है हम लोग कई बिंदुओं पर घटना की पड़ताल कर रहे हैं.
आपको बताते चलें कि बड़ा बाजार के व्यवसाय अब भी इस घटना को लेकर दहशत में है पीड़ित व्यवसाई सुनील लठ ने कहा कि हम पुलिस से यह मांग करते हैं कि वह जल्द से जल्द लूटे गए सोने की बरामदगी करें ताकि हमारा व्यवसाय पटरी पर लौट सके स्थानीय पुलिस के अलावा पटना से पहुंचे सीआईडी और एसटीएफ की टीम विभिन्न बिंदुओं पर जांच के लिए जल्द ही घटना का खुलासा हो सकता है.