NEWSPR डेस्क। दरभंगा के लहरियासराय पोलो मैदान में पंचायत वार्ड सदस्य संघ ने धरना प्रदर्शन किया। बता दें पंचायत वार्ड सदस्यों की सरकार से पांच मांगें हैं। जिसे पूरी करने की मांग इनके द्वारा की जा रही है। सभी सदस्यों ने एक दिवसिय धरना व प्रदर्शन के माध्यम से बिहार सरकार से गुहार लगाई है।
बता दें कि पंचायत वार्ड सदस्य संघ ने पांच मांगे जिसमें पहली मांग में कहा कि वार्ड सभा के माध्यम से वार्ड सदस्य की अध्यक्षता में संचालित होने वाली वार्ड क्रियान्वयन एवं प्रबंधन समिति का सचिव सरकारी सेवक दीजाए ताकि कार्यसंचालन का दायित्व दोनों के ऊपर समान रूप से रहे।द
उन्होंने कहा कि वार्ड क्रियान्वयनल एवं प्रबंधन समिति के बैंक खाते में वार्ड के विकास के लिए दी जाने वाली राशि बिना रूकावट सीधे हस्तंत्रण की जाए। वहीं वार्ड सदस्य को 15000 = 00 मासिक मानदेय सहित स्तरिय पंचायती राज के अधिन आने वाले जनप्रतिनिधि को मानदेय बढ़ोतरी के साथ पेंशन की व्यवस्था किया जाए। वहीं मनरेगा में वार्ड सभा से चयनित योजना की प्रशासनिक स्वीकृति वार्ड सदस्य सह वार्ड अध्यक्ष के द्वारा 5 लाख की योजना क्रियान्वयन की अनुमति प्रदान की जाए। इसके अलावा वार्ड सदस्य सहित ऋस्तरिय पंयायत प्रतिनिधियों का मानदेय की भुगतान अबिलंब किया जाए।
दरभंगा से रविराज की रिपोर्ट