दहेज दानवों ने बुलेट बाइक के लिए नवविवाहिता की गला दबाकर किया ह/त्या, पुलिस शव बरामद कर करवाई में जुटी

Patna Desk

 

 

NEWSPR DESK- मोतिहारी में दहेज की बलि चढ़ी एक नवविवाहिता।बुलेट बाइक के लिए ससुराल वाले ने गल्ला दबाकर किया हत्या।सूचना पर पुलिस पहुचकर शव को बरामद कर करवाई में जुटी ।घटना डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया गिरी टोला गांव का बताया जा रहा है ।

 

डुमरिया घाट थाना क्षेत्र के रामपुर खजुरिया गिरी टोला गांव में दहेज में बुलेट बाइक व रुपया को लेकर नवविवाहिता की रड से गल्ला दबाकर हत्या करने का मामला प्रकाश में आया है ।मृतक प्रीति के पिता हरसिद्धि थाना क्षेत्र के बहरामपुर निवासी ने बताया कि अपने लड़की की शादी मई माह में रामपुर खजुरिया गिरी टोला गांव के शर्मा गिरी के पुत्र से किया था ।

 

शादी के बाद से ही ससुराल वाले द्वारा दहेज में बुलेट बाइक और रुपया के लिए उसकी बेटी के साथ मारपीट व प्रताड़ित किया जाता था ।आज सुबह में सास,ससुर सहित ने दहेज के लिए गल्ला दबाकर हत्या कर दिया ।सूचना पर डुमरिया थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुचकर शव को बरामद कर करवाई में जुटी है ।

Share This Article