दहेज से प्रताड़ित महिला पहुंची SSP कार्यालय, कहा- साहब मुझे न्याय दिलवा दीजिए, थानाध्यक्ष मेरी कुछ नहीं सुनते

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर के जगदीशपुर थाना क्षेत्र निवासी दहेज से प्रताड़ित मोहम्मद उस्मान की बेटी शाबरीन भागलपुर के सीनियर एसएसपी बाबूराम के कार्यालय पहुंची। जहां पर उन्होंने एसएसपी से कह कि साहब जगदीशपुर थानाध्यक्ष मेरी कुछ नहीं सुनते हैं.. मुझे न्याय दिलवा दीजिए।

पूरा मामला शादी में दहेज को लेकर है। बता दें कि जगदीशपुर थाना अंतर्गत सालिमपुर बलुआबड़ी निवासी मोहम्मद मूरतसीन उर्फ भुट्टो के बेटे मोहम्मद केशर से 20 अप्रैल 2017 को चार साल पहले शाबरीन से शादी हुई थी। शादी के बाद सबरीन ससुराल में महज तीन महीने तक ही रही। जिसके बाद सबरीन से उनके पति मोहम्मद केशर अक्सर दहेज को लेकर मारपीट गाली-गलौज और विवाद किया करता था और एक दिन हमें घर से धक्के मार कर निकाल दिया।

जिसका केस न्यायालय में भी चल रहा है। सबरीन ने बताया कि 17 जुलाई को मोहम्मद केसर ने बिना मुझे तलाक दिए सिमरिया कजरेली की रहने वाली मोहम्मद मंजर की बेटी नूरूम निशा से दुसरी शादी कर लिया। जिसको लेकर महिला एसएसपी कार्यालय पहुंची और उन्होंने न्याय की मांग की! पीड़िता साबरीन का कहना है मुझे न्याय चाहिए। मेरे साथ 4 साल का लड़का अहमद अली भी है। मैं कहां जाऊं, क्या करूं। जगदीशपुर थाना अध्यक्ष भी मेरी बात नहीं सुन रहे। मैं दर दर की ठोकर खा रही हूं।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article