दाखिल खारिज के लिए घूस लेने के वीडियो वायरल मामले में राजस्व कर्मचारी सहित उसके बेटे पर प्राथमिकी दर्ज।

Patna Desk

 

 

दाखिल खारिज के लिए पन्द्रह हजार रुपये घूस लेने के वीडियो वायरल मामले में राजस्व कर्मचारी सहित उसके बेटे पर कैमूर डीएम सावन कुमार ने कार्रवाई किया है। जिसमें डीएम सावन कुमार के निर्देश पर चैनपुर प्रखंड के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी वकील राय व उसके बेटे सोनू कुमार सिंह के खिलाफ वायरल वीडियो के आधार पर चैनपुर प्रखंड राजस्व पदाधिकारी अंशु कुमार ने चैनपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराया है। दर्ज एफआईर में राजस्व कर्मचारी वकील राय के ऊपर अपना सरकारी काम दूसरे से कराने और उसके बेटे सोनू के ऊपर अंचल से जुड़े कार्यों के लिए रिश्वत लेने का आरोप लगाते हुए चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है। वहीं प्राथमिकी दर्ज करने के बाद पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुट गयी है।

बता दें कि कैमूर जिले में जमीन के दाखिल खारिज में घूसखोरी चरम सीमा पर हैञ जमीनी मामले कैमूर में तेजी से इसलिए बढ़ रहे हैं कि कर्मचारी और अंचलाधिकारी के स्तर पर जानबूझकर घूस लेने के लिए अटका दिया जाता है। जिलाधिकारी घूसखोर कर्मचारियों पर ताबड़तोड़ करवाई कर रहे हैं. उसके बाद भी राजस्व कर्मचारी घुस लेने से बाज नहीं आ रहे है। इसी क्रम में कैमूर जिले के चैनपुर अंचल के मदूरना पंचायत के राजस्व कर्मचारी वकील राय के बेटे का दाखिल खारिज करने को लेकर 15000 रुपए घूस लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा था। जिसमें देखा गया था कि राजस्व कर्मचारी का पुत्र राजस्व कर्मचारी के कार्यालय में पैसा ले रहा है। जबकि पहले पांच हजार रुपये उसे दाखिल खारिज में दिया गया तो और पैसे का डिमांड किया गया था तो फिर उसे 10 हजार रुपये दिया गया। वायरल वीडियो में वह पैसा गिनते हुए नजर आ रहा है। जिसके बाद वो ये आश्वासन भी दे रहा है कि अब काम हो जाएगा। जिसके बाद इस मामले चैनपुर अंचलाधिकारी पुरेंद्र कुमार ने वरीय अधिकारी को भी सूचना दे दी गई थी। जिसके बाद चैनपुर के राजस्व पदाधिकारी अंशु कुमार ने उपरोक्त मामले में चैनपुर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है।

Share This Article