दानवीर भामाशाह के प्रतिमा को शहर में स्थापित करने पर नगर आयुक्त ने लगाई रोक।

Patna Desk

दानवीर भामाशाह के प्रतिमा को शहर में स्थापित करने पर नगर आयुक्त ने लगाई रो

 

प्रतिमा स्थापना समिति के सदस्य मिलने पहुंचे जिलाधिकारी के पा

एक तरफ जहां स्मार्ट सिटी के तहत शहर का सौंदर्यीकरण का काम चल रहा है वहीं दूसरी ओर वार्ड नंबर 20 के पार्षद ने खलीफाबाग चौक पर महापुरुष के प्रतिमा स्थापना पर रोक लगा दी है, उन्होंने नगर आयुक्त को एक आवेदन दिया है जिसमें साफ तौर पर लिखा है कि यह चौक काफी भीड़भाड़ वाला चौक है इससे अतिक्रमण मुक्त किया जाए इस आवेदन के तहत साफ तौर पर दिख रहा है कि खलीफाबाग चौक पर प्रतिमा स्थापित नहीं हो, इस बात को लेकर प्रतिमा स्थापना समिति के लोग काफी आक्रोशित है इसी बाबत प्रतिमा स्थापना समिति भागलपुर के कई पदाधिकारियों ने आज जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन के पास प्रतिमा स्थलों के सौंदर्यीकरण कार्य में उत्पन्न तकनीकी बाधा दूर करने को लेकर ज्ञापन सौंपा ,गौरतलब हो कि 24 जनवरी 2022 में शहर के तीन जगहों पर प्रतिमा स्थापित कर चौराहों का सौंदर्यीकरण करना सुनिश्चित हुआ था।

जिसमें वैरायटी चौक पर महाराजा अग्रसेन की प्रतिमा खलीफाबाग चौक पर दानवीर भामाशाह की प्रतिमा और नगर निगम कार्यालय परिसर में डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित करने की बात सुनिश्चित हुई थी उसके बाद तीनों जगहों पर भूमि पूजन भी कर लिया गया था लेकिन किसी कारणबस इसमें कुछ तकनीकी परेशानी सामने आई है जिसको लेकर आज प्रतिमा स्थापना समिति के अधिकारी व कुछ कार्यकर्ता जिलाधिकारी से मिलने पहुंचे और उन्हें ज्ञापन सौंपा, ज्ञात हो कि खलीफाबाग चौक स्थित प्रतिमा को स्थापित करने में वार्ड नंबर 20 के पार्षद ने आपत्ति जाहिर की है जिसको लेकर नगर आयुक्त ने भी इसका समर्थन किया है जिसको लेकर यह व्यवधान उत्पन्न हुआ । ज्ञापन देने के दौरान संतोष साह डॉक्टर नीरव निरंजन शाह बिरजू शाह के अलावे कई अन्य प्रतिमा स्थापना समिति के अधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद थे।

Share This Article