दाह संस्कार से लौट रहे ऑटो में स्कॉर्पियो ने मार दी टक्कर, 8 जख्मी तीन की हालत नाजुक

Rajan Singh

NEWSPR डेस्क। दीपनगर थाना इलाके के समस्ती गांव के समीप न्यू बाईपास रोड में मंगलवार देर शाम अनियंत्रित स्कॉर्पियो ने ऑटो में टक्कर मार दी। जिससे 8 ऑटो सवार जख्मी हो गए। ऑटो सवार बाढ़ के उमानाथ घाट से एक महिला का दाह संस्कार कर बकरा गांव लौट रहे थे। उसी दौरान समस्ती गांव के पास शराब के नशे में धुत बोलेरो चालक ने टेम्पो में ठोकर मार दिया जिससे यह सडक़ हादसा हुआ। घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची दीपनगर पुलिस सभी जख्मी को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से गंभीर रूप से जख्मी तीन महिलाओं को बेहतर इलाज के लिए विम्स रेफर कर दिया।

जख्मी लोगों में मृतका की पुत्री जिरवा देवी, यशोदा देवी, बासमती देवी, नाती बिरबल कुमार, सिंटू कुमार, छोटे केवट, संतोष केवट शामिल हैं। जख्मी ने बताया कि मृतका का पुत्र नहीं था। इस कारण बेटी-दामाद और नाती उनका दाह संस्कार करने गए थे। जहां से लौटने के दौरान हादसा हुआ।

TAGGED:
Share This Article