खबर राजधानी पटना से है जहा पिछले 22 अप्रैल को पटना के जक्कनपूर इलाके में बैंक से पैसे रुपए निकाल कर जा रहे हैं। एक बुजुर्ग से दिनदहाड़े छिनतई की घटना में बेगूसराय के तिवारी गैंग का हाथ था इस बात का खुलासा पटना सदर की एसपी स्वीटी सहरावत ने किया है।
उन्होंने कहा कि तिवारी गैंग में कई एक्टिव मेंबर हैं जो पिछले कई महीनो से बुजुर्ग और महिलाओं को टारगेट करते रहे हैं पुलिस ने 22 अप्रैल की घटना में तिवारी गैंग के सक्रिय सदस्य को गिरफ्तार कर लिया है पुलिस उससे पूछताछ के आधार पर गिरोह के बाकी सदस्यों की गिरफ्तारी में जुट गई है.पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के मीठापुर में पिछले दिनों एक बुजुर्ग से एक लाख की छिनतई किया था.साथ ही तिवारी गैंग ने बिहार समेत झारखंड में भी लूट पाट के घटना को अंजाम दिया है.पुलिस इनके अन्य सदस्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है।