भागलपुर सुलतानगंज थाना क्षेत्र के नगर परिषद के वार्ड 12 के ब्लाक के समिप दिलगौरी गाँव में तडके सुबह गाँव के दबंगों द्वारा दिवार तोडकर घर में घुसकर लुटपाट करने का मामला प्रकाश में आया है| वही इस मामले में जमीन मालिक अयूब ईसलाही ने मिडिया को बताया कि 1999 ई. में 15 कट्टा जमीन दिलिप चौधरी एंव उनके परिवार से खरिदा गया है| जो उस जमीन पर दिवार देकर घेराबंदी किया गया| लेकिन उस जमीन पर गाँव के दबंग मो. अनसार, मो. सलाउद्दीन, ओरंगजेब, बबलू अंसार भीआईपी टेलर सहित उनके अन्य सहयोगी के द्वारा हमारे घर का बोंडरिबाल दिवार तोडकर घर में घुसकर लुटपाट करते हुए।
घर के तकरीबन दो लाख रुपये की अधिक संपत्ति लुट लिया गया है| मना करने पर मारपीट कर जान मारने की धमकी दिया गया है|इस घटना को लेकर पुरे परिवार भयभीत व सदमे में देखी जा रही है|इस घटना कि जानकारी परिजनों द्वारा पुलिस को देने पर घटना स्थल पर पुलिस पहुचकर घटना कि छानबीन में जुट गई है| वही ग्रामीण महिला ने बताया कि सात फिट रास्ता है लेकिन रास्ते के विवाद होने पर जमीनदार अयूब ईसलाही बाईजबरन रास्ते पर बाईजबरन दिवार देकर घेराबंदी कर रहे हैं| मना करने पर बात नहीं मानने हुए दिवार तोडकर हटा दिया गया है|
घर में घुसकर लुटपाट की बात झुठा बताया गया है|जबकि इस जमीन पर अंचल के द्वारा सरकारी अमिन ने जमीन पर रास्ते को हटाकर दिवार देने कि बात जमीन मालिक से कही गई थी| लेकिन उस जमीन पर जमीन मालिक अयूब ईसलाही अपने मनमाने तरिके से ही रास्ते पर ही दिवार देने पर ग्रामीणों से विवाद होने पर ग्रामीणों ने दिवार तोडकर अपना रास्ता बना लिया है| पुर्व में ही ग्रामीणों को चलने के लिए सात फिट रास्ता दिया गया है|