नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है। जिस पर आरोप है कि वह अपने आप को दिल्ली पुलिस की ASI बताकर कोरोना संक्रमण काल में दर्जनों ट्रैफिक चालान काटती थी। बताया जा रहा है कि नकली पुलिस वर्दी पहनकर वह कई लोगों को चुना लगा चुकी है।
पुलिस के अनुसार महिला के बारे में उपयुक्त जानकारी मिलने के बाद वेस्ट जिला पुलिस की टीम ने पूछताछ करने के बाद गिरफ्तार कर लिया है। ये ऐसा क्यों करती थी ,इसकी क्या मंशा थी ,इस मसले पर विस्तार से पुलिस की टीम पूछताछ कर रही है। पूछताछ के बाद आज दोपहर में इसे कोर्ट में पेश किया जाएगा