दिल्ली में कामयाबी का परचम लहराने वाले 21 बिहारियों का होगा सम्मान।

Patna Desk

 

दिल्ली में बिहार महोत्सव के प्रणेता एवं संस्कृति मंत्रालय, भारत सरकार के इज़ेडसीसी के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स में सदस्य प्रसाद रत्नेश्वर ने बताया कि दिल्ली स्थित बिहार महोत्सव समिति अपने प्रथम आयोजन-2003 के सहयोगियों को सम्मानित करने जा रही है। सम्मानित होने वाली कामयाब हस्तियों ने राजधानी दिल्ली सहित देश-दुनिया में बिहार का परचम लहराया है।

उनकी बिहार महोत्सव को सफल बनाने में भी अप्रतिम भूमिका रही है। इन परोपकारी विभूतियों में नाम वर्ण क्रमानुसार आमोद कंठ, अजीत द्विवेदी, रत्नेश्वर ने बताया कि बिहार महोत्सव में प्रथम आयोजन के 21 पूरे होने पर दिल्ली में फिर बिहार महोत्सव की धूम होगी। बैठकों का सिलसिला जारी है। अगली बैठक 20 जनवरी को सरिता विहार के जी ब्लॉक कम्यूनिटी सेंटर में होगी। नयी समिति में मोहन कुमार गुप्ता, नीरज कुमार, रोहित कुमार गिरि, राममनोहर भूषण को सम्मिलित कर दिल्ली में बिहारियों को एकजुट करने एवं बिहार महोत्सव को नियमित करने का दायित्व सौंपा गया है। राकेश कुमार वर्मा को स्थानीय जन-सम्पर्क अधिकारी बनाया गया है।

Share This Article