NEWSPR DESK- पानी की किल्लत को लेकर हर तरफ हाहाकार मचा हुआ है। कहीं पानी भरने को लेकर लोगों की आपस में लड़ाई हो रही है तो कहीं पर पानी की कमी के चलते लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। मगर देखने वाली बात यह है कि पानी की इतनी खराब स्थिति होने के बावजूद भी बर्बादी नहीं थम रही है।
कुछ जगहों पर पानी की पाइपलाइन टूटी है जबकि कुछ फिलिंग स्टेशन पर भी पानी काफी बर्बाद हो रहा है। पाइपलाइन टूटी होने से रोजाना सैंकड़ों लीटर पानी नाली में यूं ही बह रहा है, लेकिन दिल्ली जल बोर्ड का इस पर ध्यान नहीं है। उत्तम नगर मेट्रो स्टेशन के आगे चौराहे के किनारे से फल की रेहड़ियां लगती हैं।
वहीं पर पानी की पाइपलाइन गुजर रही है। पाइपलाइन का जोड़ खुल गया है, जिसकी वजह से सैंकड़ों लीटर पानी बहकर नाली में जा रहा है। स्थानीय लोगों ने बताया कि पहले इस पर बेल्डिंग की गई थी जो कि खुल गई है। पिछले दस दिनों से ऐसे ही पानी बह रहा है।
द्वारका सेक्टर-13 स्थित राजकीय सह-शिक्षा सर्वोदय विद्यालय के बाहर पानी की पाइपलाइन टूटने से पानी बर्बाद हो रहा है, जो कि ऐसे में खुली जगह में भर रहा है। वहीं इस संबंध में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारी का कहना है कि पाइपलाइन कहां टूटी है यह संज्ञान में नहीं है। पता कर के जल्द उसे ठीक कराया जाएगा।