NEWSPR DESK- परिवहन विभाग ने लोकसभा चुनावों के तहत दिल्ली में 25 मई होने वाले मतदान को लेकर पूरी तैयारियां कर ली हैं। बता दे की इस दौरान चुनाव प्रबंधन से जुड़े अधिकारियों, कर्मचारियों, सुरक्षाकर्मियों और अन्य संबंधित लोगों को पोलिंग स्टेशन तक आने-जाने में दिक्कत ना हो।
इसके लिए दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) प्रबंधन 25 मई को तड़के चार बजे से 35 स्पेशल रूटों पर बस सेवाएं शुरू कर देगा। इन रूटों को इस तरह से तय किया गया है, ताकि दिल्ली के बार्डर एरिया समेत एनसीआर के दूरदराज के इलाकों में रहने वाले कर्मचारी भी आसानी से दिल्ली में अपने ड्यूटी स्थल तक पहुंच सकें।