दिल्ली यूनिवर्सिटी में शुरू हुई दाखिल प्रक्रिया, दो चरणों में होंगे एडमिशन, जानें पूरा अपडेट…

Patna Desk

NEWSPR DESK- दिल्ली यूनिवर्सिटी  में स्नातक के लिए प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।बता दे की  डीयू प्रशासन मंगलवार यानी आज  दाखिले से संबंधित जानकारियां साझा की। इस वर्ष भी प्रवेश कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम (सीएसएएस) पोर्टल के जरिये ही किए जाएंगे। प्रवेश प्रक्रिया दो चरण में होगी।

वहीं पहले चरण में छात्र सीएसएएस पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं।

69 कॉलेज में 71 हजार सीटों पर प्रवेश होंगे। सारे कोर्स में सिंगल गर्ल चाइल्ड को कोटा दिया जाएगा।इसकी शुरुआत पहली बार की गई है। अभी पहले चरण की शुरुआत हुई है। इसके तहत छात्र प्राथमिक जानकारियां और 12वीं के अंक भर सकते हैं।

दूसरे चरण की शुरुआत सीयूईटी के परिणाम के बाद होगी। डीयू के नियमित कॉलेज के 26 घटक कॉलेज में बीए और बीकॉम प्रोग्राम के लिए एनसीडब्ल्यूईबी ( NCWEB) की प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एसओएल में प्रवेश 3 जून से शुरू होंगे।

Share This Article