NEWSPR DESK- बम की सूचना मिलने के बाद के बाद दिल्ली से वाराणसी जा रही इंडिगो की फ्लाइट को रन-वे पर रोक दिया गया. बता दे की इमरजेंसी लैंडिंग करते हुए सबसे पहले फ्लाइट से सवार सभी यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. वहीं मौके पर पुलिसकर्मियों की टीम पहुंच गई . शुरुआती जांच में अभी तक कुछ नहीं मिला है. फ्लाइट में बम की धमकी का असर वाराणसी जाने वाली और भी फ्लाइट्स पर भी दिखा. इसके चलते कई फ्लाइट्स लेट हो गईं.
आपको बता दे की व इंडिगो ने एक बयान जारी कर कहा, ‘दिल्ली से बनारस जाने वाली इंडिगो फ्लाइट 6E2211 में दिल्ली एयर पोर्ट पर बम की धमकी मिली. इसके बाद सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन किया गया और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के दिशानिर्देशों के अनुसार विमान को सुदूर इलाके में ले जाया गया