दुकान खाली करने को लेकर मकान मालिक का किराएदार में हुआ हंगामा

Patna Desk

 

भागलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के शाह मार्केट में मकान मालिक और किराएदार में किराए को लेकर काफी हंगामा हुआ घटना के बाबत किराएदार रंजीत सिंह ने बताया कि शाह मार्केट का मालिक फखड़े आलम हसन सभी दुकानदारों से हर साल पगड़ी का डिमांड करता है नहीं देने पर किसी न किसी बात को लेकर दुकान खाली करने का धमकी देता है और दुकान को सील कर देता है इसी को लेकर कल हमारा भी दुकान उनके द्वारा सील कर दिया गया जब इसका हम लोग विरोध किए तो उन्होंने कहा की पगड़ी देना पड़ेगा लेकिन हम लोग इस मार्केट में 20 साल से अपना दुकानदारी कर रहे हैं यह दुकान वक्फ कमेटी का है और जब वक्फ कमेटी का दुकान है तो पगड़ी लेने का अधिकार फखड़े आलम हसन को नहीं है हालांकि हम लोगों का मामला अभी कोर्ट में चल रहा है इस पूरे घटना के बाद रंजीत सिंह के द्वारा कोतवाली थाना को सूचना दिया गया कोतवाली थाना पहुंचकर मकान मालिक और किराएदार के बीच समझौता करने का प्रयास कर रही है। आपको बता दें कि पिछले महीने भी आलम हसन के द्वारा पांच दुकान को सील कर दिया गया था इसके बाद कोतवाली थाना पुलिस पहुंचकर मामले को शांत कराया था।

Share This Article