देशभर में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर जल्द शुरू होंगी सैटेलाइट आधारित टोल वसूली

Patna Desk

NEWSPR DESK -देशभर में नेशनल हाईवे और एक्सप्रेसवे पर जल्द सैटेलाइट आधारित टोल वसूली शुरू हो जाएगी।  बता दें इसके लिए जानकारी देते हुए बताया कि एक्सप्रेसवे समेत कई शहरों पर किए गए शुरुआती ट्रायल सफल रहे हैं. जिसके बाद अब देशभर में इसे लागू करने का फैसला लिया गया है। उसी के साथ नई व्यवस्था के बाद टोल प्लाजा पर लगने वाला समय बच पाएगा।

जिस वजह से बैरिकेटिंग भी हटा दी जाएगी।  अधिकारी बताते हैं कि ग्लोबल नेवीगेशन सेटेलाइट सिस्टम के जरिए टोल वसूली में गाड़ियों को दो तरह के ट्रैक किया जा सकता है पहले जीपीएस के जरिए गाड़ी ट्रैक होंगे दूसरी तरफ सिक्योरिटी नंबर प्लेट केजरिए अभी जानकारी दी गई की टोल प्लाजा से 500 मीटर पहले और बाद में सेंसर लगाए जाएंगे जो नंबर प्लेट से वहां का पता लगाएगी कि कहां से एक्सप्रेसवे पर चढ़ा गया है और किस जगह बाहर निकाला गया।

Share This Article