NEWSPR DESK- गर्मी की छुट्टी आते ही लोग घूमने जानें का प्लान करने लगते है। इस समय देश में कई श्रेणियों की प्रीमियम ट्रेनों का संचालन हो रहा है. इसमें राजधानी, शताब्दी, तेजस, दूरंतो से लेकर वंदेभारत तक शामिल हैं, लेकिन क्या आपको पता है, सबसे तेज दौड़ने वाली ट्रेन कौन सी है. इसकी रफ्तार का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सबसे तेज दौड़ने वाला जानवर चीता भी इसके आगे पानी मांगेगा. आप भी इस ट्रेन से सफर कर रफ्तार का आनंद उठा सकते हैं.
चीते की स्पीड प्रति घंटे 130 किमी. की होती है और यह ट्रेन 160 किमी. प्रति घंटे से की रफ्तार से दौड़ती है. इस ट्रेन को सेमी बुलेट ट्रेन के नाम से जाना जाता है. जो ट्रेन यात्रियों को खूब पसंद आ रही है. करीब पांच साल पहले शुरू हुई इस श्रेणी ट्रेन आज देश भर के कुल 284 जिलों को कनेक्ट कर रही है.जी हां, यह ट्रेन वंदेभारत एक्सप्रेस है, जो रफ्तार के मामले में सभी प्रीमियम ट्रेनों को पीछे छोड़ चुकी है.