देश में बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले लोगों के लिए चेतावनी

Sanjeev Shrivastava

NEWSPR -DESK ;भारत में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं पिछले 24 घंटे में कोरोना के 18,327 नए मामले हैं.वहीं 14,234 लोग ठीक भी हुए है. बढ़ते मामले को देखते हुए देश के लिए चेतावनी का संदेश हैं.

इन 5 राज्यों में बढ़ रहा कोरोना का प्रकोप

स्वास्थ मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र,केरल,पंजाब कर्नाटक और तमिलनाडु में कोरोना सबसे अधिक मामले दर्ज किये गए हैं.देश में कोरोना टीकाकरण का दूसरा चरण शुरू हो चूका हैं.इससे पहले टीकाकरण के पहले चरण मढे केवल हेल्थकेयर वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को टीका कि खुराक दी गई थी.भारत कि जनगणना 2011 की जनसंख्या अनुमानों के अनुसार,भारत में 60 साल से अधिक उम्र लोगों की अनुमानित जनसंख्या लगभग 13.7 करोड़ हैं यह आकड़ा 2021 के लिए अनुमानित जन्संख्या का लगभग 10 प्रतिशत है.और आपको बता दे कि इस आकड़े में 9.5 प्रतिशत पुरुष और 10.7 प्रतिशत महिला आबादी है.देश में कोरोना से मरने वालो कि संख्या 1,57,656 हो गई है.वहीं कुल 1,94,97 लोगों को टीका लगाई गई है.कुल 1. 94 करोड़ लोगों को टीका कि खुराक दी जा चुकी है. वहीं 24 घंटे में 15 लोगों को टीका की डोज दी गई है.
पटना से निहारिका की रिपोर्ट

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Share This Article