देसी पिस्टल के साथ फोटो सेशन कराना युवक को पड़ा भारी, पुलिस ने कहा करेंगे कार्रवाई

PR Desk
By PR Desk

ऋषिकेश

नालंदा। देसी पिस्टल के साथ फोटो शूट करना युवक को भारी पड़ गया। जब फोटो वायरल होने के बाट पुलिस युवक को गिरफ्तार करने पहुंची। हालांकि पुलिस के आने से पहले ही युवक फरार हो गया। अब पुलिस का कहना है कि मामले में वह कार्रवाई करेगी।

मामला भागन बीघा थाना क्षेत्र के मिल्कीपर गांव इलाके से जुड़ा है। जहां 2 दिन पूर्व रवि के अंबा पंचायत मुखिया प्रतिनिधि जीवेश बयादव एवं उनके समर्थकों पर मिल्कीपर गांव के ही केडी उर्फ संतोष कुमार के द्वारा पैक्स चुनाव में वोट नहीं देने को लेकर आरोप लगाया गया था। इतना ही नहीं इस घटना को लेकर दोनों तरफ से गोलियां भी चली थी। जिसके बाद प्रशासन को कुछ खोखा भी हाथ लगा था लेकिन महज इस घटना के 2 दिन ही बाद सच्चाई लोगों के सामने आ गई है।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष कुमार उर्फ केडी का भाई बैजू कुमार आज देसी पिस्टल के साथ मिल्कीपर गांव में घूमते देखा गया है। वही इस युवक का दो फोटो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें युवक के दोनों तस्वीरों में हथियार नजर आ रहा है। फोटो में देसी पिस्टल के साथ युवक फोटो खिंचवाते नजर आ रहा है। जिस तरह से इस फोटो में युवक हथियार के साथ नजर आ रहा है उससे इस युवक के मंसूबे निश्चित तौर पर साफ दिखाई दे रही है कि भला इसके साथ कोई मारपीट भी कर सकता है।

वहीं इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि जीवेश यादव ने बताया कि आज इसी युवक के द्वारा गली और घर के आस-पास पिस्टल लहराते हुए जान से मारने की धमकी भी दी गई है। हालांकि भागन बीघा थाना पुलिस मौके पर युवक को गिरफ्तार करने पहुंची थी लेकिन तब तक युवक नौ दो ग्यारह हो गया था। बहरहाल मामला चाहे जो भी हो इस वायरल फोटो से कम से कम या तो साबित हो गया है की घटना के दिन किसके द्वारा दबंगता की गई थी। वह इस संबंध में भागनबीघा थानाध्यक्ष जांच उपरांत कार्रवाई करने की बात कही है।

Share This Article