NEWSPR डेस्क। खबर मुंगेर से है। जहां रविवार को नयरामनगर थाना क्षेत्र के फुलहट पाटाम में उस वक्त लोगों में कोहराम मच गया जब फुलहट पाटम निवासी किसान विपिन यादव का 14 वर्षीय बेटा सूरज जो कल फ्रेंडशिप डे पर दोस्तों के साथ मौज मस्ती करने घर से निकाला था। उसकी हत्या की सूचना परिजनों को मिली। पुलिस ने शक के आधार पर जब मृतक के दोस्तों को पूछताछ की तो एक दोस्त ने हत्या की बात कबूल करते हुए शव को पाटम पहाड़ पे फेंक देने की बात स्वीकार की।
जिसके बाद पुलिस के द्वारा पाटाम पहाड़ पे जा छात्र के शव को बरामद कर ली आया। घटना के संबंध में बताया जा रहा कि मृतक नाबालिग युवक कल शनिवार को सुबह 9:00 बजे गांव के समीप ही उच्च विद्यालय पाटम में परीक्षा देने गया था। उसी दिन दोपहर 12:00 बजे परीक्षा देकर स्कूल से बाहर निकला और फ्रेंडशिप डे के अवसर पर अपने स्थानीय अन्य पांच दोस्तों के साथ पार्टी करने के लिए निकला हुआ था। शाम तक जब सूरज वापस घर नहीं आया तो परिजन उसकी सूचना पुलिस को दी।
पुलिस ने शक के आधार पे मृतक के दोस्त मनी को गिरफ्तार किया तो उसने पुलिस के समक्ष हत्या की बात स्वीकार कर ली। जिसके बाद पुलिस ने अन्य दो लोग शंभू मंडल और उसके भागना साहिल को भी हिरासत में ले लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार हत्या के पीछे प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है। हत्या के बाद ग्रामीणों ने आक्रोस में आ कर आरोपी शंभू मंडल के घर में जा तोड़ फोड़ करते हुए घर के सामानों को बाहर निकाल आग के हवाले कर दिया।
वहीं स्थिति को बेकाबू होता देख एसपी ने कई थानों की पुलिस और तीन तीन डीएपी को लॉ एंड ऑर्डर को ले गांव में कैंप करवा दिया। मृतक सूरज कुमार अपने 3 भाई में सबसे छोटा था। इस घटना के बाद मृतक के पिता जो पेशे से केसन किसान बिपिन यादव, मृतक की मां रीना देवी सहित अन्य परिजनों का रोरोकर बुरा हाल है। इस संबंध में सदर डीएसपी नंद जी प्रसाद ने बताया कि घटना के पीछे प्रेम प्रसंग है।
मुंगेर से मो. इम्तियाज की रिपोर्ट