दोहरी हत्याकांड का मास्टरमाइंड साथ ही कई केसों का 25 हजार इनामी आरोपी गिरफ्तार

Patna Desk

दोहरे हत्या कांड का मास्टर माइंड सहित हत्या लूट मारपीट के कई केसों के आरोपी सह 25 हजार का इनामी जिला के टॉप टेन अपराधियों में शुमार मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल को पुलिस ने किया गिरफ्तार । पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर गांव स्थित उसके ससुराल से की ।

दरअसल मुंगेर पुलिस के द्वारा आगमी चुनाव को देखते हुए फरार और लाल कार्ड धारी अपराधियों को धड़ पकड़ के लिय विशेष अभियान चला रही है ।इसी कड़ी में जिले के टॉप टेन अपराधियों को सूचित में नामित 25 हजार का इनामी अपराधी मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल को गिरफ्तार करने में सफलता पाई । एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि11 माह पूर्व बरियारपुर स्टैंड विवाद में स्टैंड पर ही हथियारबंद अपराधियों ने गोलीबारी कर दो लोगों की हत्या कर दी थी । जिसका मास्टर माइंड बरियारपुर थाना क्षेत्र के पड़िया गांव निवासी मुकेश कुमार उर्फ दुलो मंडल था । उसे भी दोहरा हत्याकांड में नामजद किया गया था ।इस मामले में पुलिस ने पहले ही 4 नामजद और अप्राथमिकी अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था । लेकिन दुलो मंडल सहित कई अन्य अब भी फरार चल रहा था । न्यायालय के आदेश पर फरारियों के घरों पर कुर्की की कार्रवाई की गयी। जबकि पुलिस लगातार दुलो मंडल पर नजर रखे हुए थी । सूचना मिली कि दुलो मंडल बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के घोषपुर अपना ससुराल आने वाला है । एसडीओ सदर राजेश कुमार के नेतृत्व में एक टीम उसकी गिरफ्तारी करने उसके ससुराल गयी । जहां से उसे गिरफ्तार कर मुंगेर लाया गया। जिसे रविवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । उन्होंने बताया कि दोहरा हत्याकांड में कुछ और नामजदों की गिरफ्तारी होनी शेष है । जिसके लिए पुलिस लगातार छापेमारी कर रही है ।साथ ही बताया की दुलो मंडल पर हत्या, रंगदारी, लूट, शराब तस्करी सहित अन्य संज्ञेय अपराधिक मामला दर्ज है । उस पर बरियारपुर थाना में कुल 8 मामला दर्ज है । जबकि रेल थाना जमालपुर में भी उसके खिलाफ मामला दर्ज है ।वह पहले भी जेल जा चुका है ।

 

Share This Article