दो चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को होगा नगर निकाय चुनाव, 10 सितंबर से 19 सितंबर को प्रथम चरण की नामांकन तिथि

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। बिहार नगर निकाय चुनाव दो चरणों में 10 और 20 अक्टूबर को होगा। राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार को इसकी घोषणा की। प्रथम चरण की नामांकन तिथि 10 सितंबर से 19 सितंबर है और नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 22 सितंबर से 24 सितंबर है।

बता दें कि प्रथम चरण का मतदान 10 अक्टूबर को होगा और 12 अक्टूबर को मतगणना होगी। वहीं दूसरे चरण के लिए नामांकन कि तिथि 16 सितंबर से 24 सितंबर है। नामांकन वापसी की अंतिम तिथि 27 सितंबर से 29 सितंबर है। 20 अक्टूबर को दूसरे चरण का मतदान होगा और 22 अक्टूबर को चुनाव परिणाम आ जायेगे पटना में जहाँ नगर निगम का चुनाव 20 अक्टूबर को होगा।

वहीं पटना के नगर परिषद और नगर पंचायत क्षेत्रों में 10 अक्टूबर को चुनाव होना है। यानी पटना में 2 चरण में चुनाव होगा। निकाय चुनाव की घोषणा के तहत पटना के दानापुर,खगौल, मसौढ़ी, संपतचक, मोकामा, फुलवारी शरीफ, पटना, बख्तियारपुर, बिहटा, बाढ़,पालीगंज,फतुहा और पुनपुन में पहले चरण में 10 अक्टूबर को मतदान होंगे। इसमें पालीगंज और पुनपुन नगर पंचायत है जबकि शेष नगर परिषद हैं वहीं पटना नगर निगम के लिए 20 अक्टूबर को मतदान होगा।

नगर निगम के 75 वार्डों में वार्ड पार्षद, मेयर और उप मेयर के लिए जनता सीधे सीधे अपना मतदान करेगी यानी पहली बार मेयर और उप मेयर का चुनाव जनता अपने वोट से करेगी। इसी तरह नगर परिषद और नगर पंचायत में भी चेयरमैन और उप चेयरमैन यानी सभापति और उप सभापति का चुनाव मतदाताओं के वोट से होगा। मतदाता पार्षद सहित सभापति और उप सभापति के लिए तीन अलग अलग बैलेट से वोट डालेंगे।

Share This Article