दो दूल्हा, एक दुल्हन, दोनों की हुई शादी, जाने किस ने थामा किसका है?

Rajan Singh

NEWSPR DESK– UP के कन्नौज से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है यह मामला अपने आप में अनोखा माना जा रहा है बताया जा रहा है कि गांव में दुल्हन के दरवाजे पर दो बराती आ गई यानी दो दूल्हा अपनी बारात लेकर एक ही लड़की के घर चले गए जिसे गांव में हड़कंप मच गया और अफरा-तफरी की बातें होने लगी हालांकि कई घंटे चले इस ड्रामे के बाद पंचायत और पुलिस की मदद से सुलझाया गया और समाधान भी निकाला गया जिससे दोनों पक्ष संतुष्ट हो गये.

आपको बता दें कि यह पूरा मामला कन्नौज के सौरीख थाना के गांव कठलापूर का है यहां लड़की की शादी की रस्में धूमधाम से चल रही थी शाम में दूल्हा बारात लेकर लड़की के दरवाजे पहुंचा लड़की के परिजनों ने बरात का जोरदार स्वागत किया शादी की रस्में शुरू हो गई इसी बीच दुल्हन का प्रेमी भी अपनी बारात लेकर दुल्हन के दरवाजे पहुंच गया एक साथ दो बाराती को देखकर गांव वाले हैरान हो गया और सभी के मन में चलने लगा कि यह क्या हो रहा है दुल्हन अपने प्रेमी को आया देख काफी खुश हो गई और उसने शादी की रस्में के बीच में छोड़ दी.

यहां मामला प्रेम प्रसंग का था युवक और युवती एक दूसरे से प्यार करते थे और दुल्हन को उस दूल्हे से शादी नहीं करनी थी अपने प्रेमी को आया देख वह शादी की रस्में बीच में छोड़ कर उठ गई और अपने प्रेमी के साथ जाकर खड़ी हो गई यह देख मौजूद लोग हक्का-बक्का रह गए और गांव के बीच तरह-तरह की बातें चलने लगी इसी दौरान गांव में से ही किसी ने पुलिस को पूरा मामला बताया पुलिस भी मौके पर पहुंच गई पुलिस के आने के बाद गांव के पंचायत बैठाई गई.

इसमें तीनों पक्षों के लोग शामिल हुए और आपस में सलाह मशवरा किया कई घंटे की पंचायती के बाद नतीजा निकला की दुल्हन के परिजनों ने दूल्हे का सामान लौटा दिया और दूल्हे के पिता ने भी तिलक में मिली बाइक वापस कर दी इसके बाद प्रेमी के दरवाजे बारात लेकर आए प्रेमी की शादी पुलिस की मौजूदगी में दुल्हन के साथ करा दी गई इन सबके बीच बरात लेकर आए हैं पहला दूल्हा और उनके परिजन निराश होकर बैठे रहे तब भी गांव के ही एक परिवार ने अपनी लड़की की शादी का प्रस्ताव उनके परिजनों के सामने रख दिया इससे दूसरे दूल्हे ने तुरंत स्वीकार कर लिया इसके बाद गांव में 172 शादियां संपन्न हुई और दोनों बेटी खुशी खुशी विदा हुई.

Share This Article