दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट, बाइक पार्क करने के विवाद में धारदार हथियार से युवकों को किया घायल

Patna Desk

NEWSPR डेस्क। भागलपुर में सुल्तानगंज थाना क्षेत्र के चौक बजार के एसबीआई एटीएम के पास चार लोगों ने मिलकर बाइक सवार द़ो युवक को मारपीट करते हुए तेज हथियार से हमला करके घायल कर दिया। इस मामले में घायल युवक राजीव कुमार ने बताया कि चौक बजार के पास बच्चु साह होटल से खाकर निकल रहे थे। तभी सब्जी बजार के रहनेवाले रंजन चौधरी, कृष्णा चौधरी, निक्कु चौधरी एंव उनके सहयोगी ने बाइक हटाने को लेकर नोंकझोक की।

जिस पर मारपीट करते हुए तेज धार दार हथियार से हमला करते हुए घायल कर दिया है। जिसमें विश्वजीत यादव, बालु घाट के रहनेवाले घायल हैं।अजय कुमार भी घायल हो गये हैं। वहीं इस घटना को लेकर मारपीट करनेवाले युवकों के घर समझाने बुझाने पर भी घर में मारपीट करने पर दोनों पक्षों के लोग घायल हुये हैं। जिसमें रामदेव चौधरी, विक्रम चौधरी, शामिल हैं। इस घटना को लेकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के मिलने पर घटना स्थल पहुंचकर घटना की छानबीन की।

घायल लोगों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल भेजा गया। वहीं डॉ ने घायल युवक रोहित कुमार, विश्वजीत कुमार बालु घाट के रहनेवाले एंव दुसरे पक्ष से रामदेव चौधरी को बेहतर ईलाज के लिये भागलपुर रेफर कर दिया है। वहीं पीटीसी तनवीर खान ने बताया कि घटना हुई है। दोनों पक्षों के लोगों को इलाज के लिये रेफरल अस्पताल लाया गया हैं। वहीं ग्रामीणों के द्वारा एक देशी कट्टा  बरामद करते हुये घटना कि तहकीकात कि जा रही हैं।

रिपोर्ट-श्यामानंद सिंह भागलपुर

Share This Article