दो पक्षों में लाठी डंडों से मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया हुआ वायरल , जांच मे जुटी पुलिस 

Patna Desk

 

NEW DESK-पूर्वी चम्पारण,मोतिहारी जिले में लाठी डंडे से मारपीट का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।वीडियो में देख सकते हैं की दो पक्ष किस तरह से एक दूसरे की जान लेने पर उतारू है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वायरल वीडियो की पड़ताल करने पर पता चला की वीडियो पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र के धनौजी गांव का है जहां खतीयानी जमीन को लेकर दो पाटीदारों के बीच पूर्व से विवाद चल रहा था। उसके बाद गांव मे पंचायती के बाद एक पक्ष ने उक्त जमीन पर घर बनाने के लिए ट्रेक्टर से गिट्टी गिराते समय दूसरे पक्ष के द्वारा मारपीट की गई है।वायरल वीडियो में आप देख सकते है की कैसे मारपीट हो रही है।

घटना चार दिन पहले की बताई जा रही है, दोनों पक्षों के बीच हुए जमकर मारपीट में एक महिला सहित दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए है। जिनका सदर अस्पताल मोतिहारी में इलाज चल रहा हैं। घायलों की पहचान पकड़ीदयाल थाना क्षेत्र धनौजी निवासी अरुण कुमार व पिंकी देवी के रूप में की गई है। जिनका सदर अस्पताल में इलाज चल रहा है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों पक्षों ने थाने में एक दूसरे पर प्राथमिक के लिए आवेदन दिया है वही घायल अरुण कुमार ने बताया की चार दिन पहले पकड़ीदयाल थाने मे आवेदन FIR के लिए दिए है लेकिन अभी तक पुलिस कुछ नही कर रही है।वही पकड़ीदयाल थाने से बात हुआ का पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Share This Article