धनकुबेर कार्यपालक अभियंता के घर निगरानी विभाग की 10 सदस्य टीम ने की छापेमारी।

Patna Desk

 

भागलपुर बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता निकले धनकुबेर, जब उनके घरों और कार्यालयों में एक साथ निगरानी विभाग ने छापेमारी की तो उस छापेमारी में उनके घर से 98 लाखों रुपए नगद 78 लाख रुपए के जेवरात 3 किलो चांदी कई जमीन के कागजात इंश्योरेंस कंपनी के कागजात कई बैंक अकाउंट एटीएम कार्ड बरामद किए वही कुछ जमीन बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के नाम पर थे तो कुछ जमीन के कागजात उसके पत्नी के नाम पर, निगरानी टीम ने कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है उनके घर भागलपुर के जोक सर थाना क्षेत्र अंतर्गत हनुमान नगर कॉलोनी से मिले सभी सामान व कागजात तथा आभूषण को निगरानी टीम ने जप्त कर लिया है आगे की प्रक्रिया के लिए रणनीति बनाई जा रही है वही निगरानी टीम के अधिकारी ने बताया कि हम लोगों को पता चला था कि बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता श्रीकांत शर्मा के पास आय से अधिक संपत्ति है इसलिए हम लोगों ने छापेमारी की और उसके पास से 98 लाख रुपए नगद 78 लाख रुपए के आभूषण 3 किलो चांदी कई जमीन के कागजात कई बैंक के अकाउंट और इंश्योरेंस कंपनी के कागजात एटीएम आदि मिले हैं जिसे हम लोगों ने जप्त कर लिया है वही कार्यपालक अभियंता को भी गिरफ्तार कर लिया गया है विधि संवत आगे की प्रक्रिया की जाएगी।

Share This Article