बीते रात्रि/संध्या दिनांक 13.02. 23 को संध्या करीब 7:00 बजे पटना जंक्शन प्लेटफार्म संख्या 9 पर गाड़ी संख्या 13331 धनबाद पटना इंटरसिटी एक्सप्रेस जो धनबाद से पटना आ रही थी को पटना जंक्शन आने पर सूचना मिली की एक चदरे के बक्से में एक अज्ञात व्यक्ति का शव है जिसका सत्यापन किया गया तो उम्र लगभग 20 से 25 वर्ष ,रंग सांवला, दाढ़ी रखे हुए ,बाल काला ,आगे का बाल बड़ा तथा पीछे का छोटा कटा हुआ ,कद करीब 5 फीट 5 इंच, पतला काठी का ,काला जींस पैंट पहने हुए ,ब्लू रंग का छिटदार शर्ट पहने हुए ,पीला रंग का जैकेट पहने हुए, चेकदार मफलर ग्रे एवं काला रंग का ,ब्राउन रंग का बेल्ट पहने हुए ,जींस पैंट के अंदर काले रंग का ट्राउजर जैसा हाफ पैंट पहने हुए ,कमर में काला रंग का कमरबंद(डारा) ,दाहिने हाथ में स्टील का कड़ा तथा लाल सुता धागा, मोछ पतला गले में दो-तीन फेरा रस्सी लपेटा हुआ ,एक चदरे का बक्सा जिस पर TATA KOSH IS–277 लिखा जिसका लंबाई लगभग साडे 3 फीट, चौड़ाई तथा ऊंचाई डेढ़ डेढ़ फिट, ब्लू रंग का ताला लगा हुआ जिस पर Rolar 22 Lever लिखा हुआ जिस में टांगने वाला कड़ी में लाल रंग का प्लास्टिक लगा हुआ जिस पर Style लिखा हुआ पाया गया है।
ऐसा प्रतीत होता है की अज्ञात अपराधियों द्वारा अज्ञात व्यक्ति को गले में रस्सी लपेटकर गला घोट कर निर्मम हत्या कर दी गई है तथा साक्ष्य छिपाने के लिए बक्से में भरकर ताला बंद कर दिया गया है| इस संबंध में पटना जंक्शन रेल थाना कांड संख्या 86/23 दिनांक 13.02.23 धारा 302 /201/34 भा. द. वि. दर्ज कर अनुसंधान किया जा रहा है साथ ही FSL टीम बिहार पटना को घटनास्थल पर बुलाया गया है जांच जारी है|जांच उपरांत शव का मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट तैयार कर पोस्टमार्टम कराने हेतु पीएमसीएच पटना भेजा गया है|पोस्टमार्टम उपरांत पहचान हेतु 72 घंटे तक निगरानी में रखा जाएगा।