धान कुटवाने के दौरान राइस मिल के पट्टे में फंसा अधेड़ का चादर, मौके पर मौत, शव कई टुकडों में बंटा।

Patna Desk

 

जिले के सोनबरसा गांव में राइस मिल धान कटवा ने गए एक किसान का चादर धान की कुटाई कर रहे राइस मिल के पट्टे में फस गया। इस घटना में अधेड़ की मौके पर ही मौत हो गई। घटना इतना दर्दनाक था कि अधेड़ का लाश कई टुकड़ों में बट गया। इस घटना को देख वहां मौजूद लोग का कलेजा फट गया। दर्दनाक घटना के बाद लोगों ने इसकी सूचना बेलाव थाने की पुलिस को दी सूचना मिलने के बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और मामले में जांच पड़ताल करते हुए पंचनामा के बाद शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया। सदर अस्पताल भभुआ में शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया। जिसके बाद परिजन शव को लेकर गांव चले गए।

जहां दाह संस्कार किया। मृतक की पहचान बेलाव थाना क्षेत्र अंतर्गत चमरियाव गांव के स्वर्गीय रामलखन विंद के 60 वर्षीय पुत्र जयकरण बिंद के रूप में हुई है। मृतक अपने दामाद के यहाँ सोनहन  थाना क्षेत्र के करौनी गांव के बगेदू विंद के पास गया था। बहनोई  बगेदू विंद का धान कुटाने के सहयोग में सोनवर्षा  गांव के लालबहादुर सिंह के राईसमिल में गया था। जहां धन कुटवाने के दौरान उक्त हादसा हुआ और उसकी मौत हो गई।

Share This Article