News PR Live
आवाज जनता की

जेपी यूनिवर्सटी से नारायण-लोहिया विचार हटाने के मुद्दे पर जल्द होगी कार्रवाई, शिक्षा मंत्री ने की राज्यपाल से मुलाकात, जानिए क्या कहा

- Sponsored -

- Sponsored -

NEWSPR डेस्क। बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात की है। उन्होंने जेपी यूनिवर्सटी में सिलेबस के बदलाव को लेकर राज्यपाल से मुलाकात की है। उन्होंने मुलाकात में कहा कि बिहार की जनभावना एवं यहां के राजनैतिक माहौल से जुड़े लोकनायक जय प्रकाश नारायण और राम मनोहर लोहिया के विचारों को बिहार के पाठयक्रम से बाहर करना अनुचित और गलत है।

- Sponsored -

- Sponsored -

उन्होंने इस बदलाव को करने के लिए निर्धारित सामान्य प्रतिक्रिया का पालन भी नहीं किया है। इसके साथ ही उन्होंने राज्यपाल से अनुरोध करते हुए इस मामले को संज्ञान में लेकर तुरंत कार्रवाई करने के लिए कहा है। वहीं राज्यपाल ने उनकी बातों को गौर से सुनते हुए इससे संबंधित सभी अधिकारियों को बुलाकर कार्रवाई करने का आश्वाशन दिया है।

बता दें कि छपरा के जेपी विश्वविद्यालय में सिलेबस में बदलाव को लेकर बवाल चल रहा है। विद्यालय ने नए सिलेबस में से नारायण-लोहिया के विचार को बाहर कर दिया है। जिसे लेकर राजद समेत अन्य पार्टियों ने आपत्ति जताई थी। वहीं इस बात की जानकारी जब बिहार सरकार को लगी तो उन्होंने इस मामले पर जल्द से जल्द कार्रवाई की बात की थी। वहीं इस मामले को लेकर शिक्षा मंत्री ने राज्यपाल से मुलाकात की।

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.