NEWSPR डेस्क। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव अपनी नई नवेली दुल्हन रेचल के साथ पटना पहुंच। जहां वर वधु का जोरदार स्वागत किया गया। तेजस्वी यादव की नई नवेली दुल्हन का ससुराल में गृह प्रवेश हुआ जिसके बाद तमाम रस्में निभाई गई।
बता दें कि तेजस्वी की बहन रोहिणी आचार्य ने अपने फेसबुक पर प्यारी तस्वीरें शेयर कर भाई और भाभी का जोरदार स्वागत किया और उन्हें नए जीवन के लिए शुभकामनाएं दी। तस्वीरों में रेचल पति तेजस्वी को खीर खिला रहीं। वहीं सास राबड़ी देवी से गले लगते भी तस्वीरें शेयर की है। राबड़ी आवास लाल गुलाब से सजा है।