News PR Live
आवाज जनता की

BREAKING- स्कूल गये बच्चे का रेलवे ट्रैक पर मिला श/व, परिजन ने स्कूल प्रशासन पर ह/त्या का लगाया आरोप, जांच मे जुटी पुलिस

- Sponsored -

- Sponsored -

 

NEWSPR DESK- GAYA- बिहार के गया जिले के वजीरगंज बाजार निवासी विकास कुमार गुप्ता का 12 वर्षीय पुत्र मिहीर कुमार उर्फ वीर का शव बुधवार की दोपहर गया ।

 

किउल रेलखंड पर वजीरगंज के मैनी और अढ़वां के बिच ट्रैक के किनारे फेंका मिला। जिसे परिजनों द्वारा उठाकर एम्बुलेंस से सीएचसी लाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

 

उसके हांथ और सर पर चोट के निशान थे। इस घटना से परिजन आहत होकर दहाड़ें मारते रहे, जिसके बाद शव को थाना लाया गया एवं कानूनी कार्रवाई शुरू की गई।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

मृतक के पिता विकास कुमार द्वारा थाना में दिये गये आवेदन में कहा गया है कि वह इंदिरा गांधी बेसीक स्कूल में 5वीं कक्षा का छात्र था और रोज की तरह वह स्कूल बस से सुबह गया था, वापस 11 बजे नहीं लौटने पर विद्यालय पहुंचकर जानकारी ली गई।

 

 

जिसपर निदेशक रविश कुमार ने बताया की आपका बच्चा स्कूल में नहीं है। यह सुनकर हमने आस – पास उसकी खोज शुरू कर दी, लेकिन वह नहीं मिला। कुछ देर बाद पुन: रविश कुमार ने बताया कि उसे ईचुआ के तरफ देखा गया, फिर उसने बताया कि मनैनी के तरफ देखा गया। हम सभी जगह ढूंढते रहे तब मनैनी के तरफ रेलवे ट्रैक के किनारे उसका शव पड़ा मिला।

 

उसके शरीर पर चोट के निशान थे, मुझे विश्वास है कि निदेशक ने हत्या कर शव को छुपाने के उद्ेश्य से रेलवे ट्रैक के किनारे फेंक दिया गया।

 

थानाध्यक्ष मुन्ना कुमार वर्मा ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सुपूर्द कर दिया गया है एवं मृतक के पिता द्वारा दिये गये लिखित आवेदन अनुसार हत्या का मामला दर्ज करते हुए आगे की कानुनी कार्रवाई की जा रही है।

 

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.