नई पेंशन नीति के खिलाफ रेलवे प्रवर संस्थान के प्रांगण ने एक सभा का हुआ आयोजन

Patna Desk

 

एन एफ़ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन के महामंत्री मुनीम सैकिया के नेतृत्व में नई पेंशन नीति के खिलाफ रेलवे प्रवर संस्थान के प्रांगण ने एक सभा का आयोजन किया गया.

इस मौके पर महामंत्री मुनीम सैकिया ने बताया कि 2004 से रेलवे में आने वाले कर्मचारियों के ऊपर न्यू पेंशन स्कीम को लागू किया गया तब से एनएफआईआर और एन एफ़ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन इसका पुरज़ोर विरोध कर रही है।

एन एफ आई आर और एन एफ़ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन का एक ही लक्ष्य है सभी रेल कर्मियों के लिए समान पेंशन बहाल करना । न्यू पेंशन स्कीम के विरोध में विभिन्न तरीकों से एन एफ रेलवे से लेकर दिल्ली तक एनएफआईआर और एन एफ़ रेलवे इम्प्लाइज यूनियन विरोध करने का काम कर रही है, परंतु वर्तमान सरकार खुद पेंशन लेकर रेल कर्मियों को पेंशन देने में कतरा रही है।

वर्तमान सरकार का यह कर्मचारी विरोधी नीति एनएफआईआर और एन एफ़ रेलवे इम्प्लॉयिस यूनियन कभी बर्दाश्त नहीं करेगा.

Share This Article