NEWSPR DESK – मुंगेर में नकली विधुत पदाधिकारी बन लोगों से पैसे ऐठने वाले व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ किया पुलिस के हवाले । पुलिस कर रही पूरे मामले की जांच अभी तक ग्रामीणों के द्वारा थाने में नहीं दिया गया आवेदन । ग्रामीणों ने नकली विधुत अधिकारी का विडीयो सोशल मीडिया पे किया वायरल
पूरा मामला मुंगेर जिला अंतर्गत बारियारपुर थाना क्षेत्र के कल्याणपुर बंगाली टोला का है । जहां देर शाम एक व्यक्ति के द्वारा जो खुद को बरियारपुर विधुत विभाग का जेई बता लोगों से अवैध वसूली का काम कर रहा था पर लोगों को इस बात का शक हुआ और जब उससे पूछ ताछ करने लगा तो वह किस प्रकार से कोई जवाब सही नहीं दे पाया ।
जिसके बाद वह वहां से भागने लगा पर तब तक ग्रामीणों ने उसे पकड़ लिया और उसे बरियारपुर थाना के हवाले कर दिया। जानकारी के अनुसार पकड़ाया हुआ व्यक्ति लखीसराय का रहने वाला है और नाम मिथलेश कुमार बता रहा था। वहीं बरियारपुर पुलिस के अनुसार ग्रामीणों के द्वारा मिथलेश को पकड़ कर दिया गया है पर अभी तक किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है । आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी। वहीं ग्रामीणों ने नकली विधुत अधिकारी का विडीयो बना वायरल कर दिया।