नक्सली क्षेत्र के बच्चों के हाथों में बंदूक की जगह थमाई किताबें, अब इलाके की सोच बदलने वाले शिक्षक को राष्ट्रपति करेंगे सम्मानित

PR Desk
By PR Desk
स्कूल का काम निपटाते शिक्षक संत कुमार साहनी।

शिक्षक दिवस विशेष/ ऋषिकेश

नालंदा। नक्सलियों का गढ़ कहे जाने वाले क्षेत्र बीरपुर प्रखंड के खरमौली में आज बच्चों के हाथों में पिस्तौल की जगह कलम एवं किताब को देखकर निश्चित रूप से लोगों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाता है और यह कारनामा कर दिखाया एक शिक्षक ने जो आज इस क्षेत्र के लोगों के लिए प्रेरणा के स्रोत बने हुए हैं। यही वजह है कि आने वाले शिक्षक दिवस के दिन यानी 5 सितंबर को राष्ट्रपति के द्वारा उन्हें शिक्षक सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। संत कुमार साहनी को राष्ट्रपति के द्वारा सम्मानित किए जाने के निर्णय के बाद खरमौली एवं बलहपुर के लोग ही नहीं वरन बेगूसराय एवं बिहार के लोग भी काफी खुश हैं ।

बच्चों को प्रयोगशाला मेें पढ़ाते हुए।



बेगूसराय जिले का बीरपुर प्रखंड में आने वाले खरमौली का तकरीबन दो दशक पूर्व नक्सलियों के आतंक से आक्रांत था । लेकिन उसी समय एक स्थानीय शिक्षक का उदय हुआ जिन्होंने गरीबी में भी एम ए तक की पढ़ाई की । पढ़ाई के बाद संत कुमार साहनी ने अपने इलाके को सम्मान दिलाने के लिए शिक्षा जगत में योगदान दिया और उन्होंने शिक्षक की नौकरी कर ली । शुरुआती दौर के बाद संत कुमार साहनी को खरमौली विद्यालय का प्रधानाचार्य बनाया गया और यहीं से गांव का भी नवीनीकरण होना शुरू हुआ।

सम्मान के लिए चुने जाने के बाद परिवार के साथ खुशियां बांटते हुए संत कुमार साहनी।

123 से 13 सौ तक पहुंची छात्रों की संख्या

संत कुमार साहनी ने घर घर जाकर अभिभावकों को अपने बच्चों को शिक्षा के लिए स्कूल भेजने की मिन्नतें आरजू की। तत्पश्चात अभिभावक भी संत कुमार साहनी से प्रभावित होकर अपने बच्चों को विद्यालय भेजने लगे। यही वजह है कि योगदान के समय जिस विद्यालय में 123 बच्चे थे आज उच्च विद्यालय में 13 सौ से अधिक छात्र हैं ऒर यहां के क्षात्र विभिन्न क्षेत्रों में अपना परचम लहरा रहे हैं। जिसके बाद संत कुमार साहनी को राष्ट्रपति के द्वारा शिक्षक सम्मान से नवाजे जाने के लिए चयनित किया गया। उक्त खबर के बाद बेगूसराय जिले ही नहीं बिहार में हर्ष का माहौल है।

स्थानीय लोग बताते हैं कि आज संत कुमार साहनी के ही लगन का नतीजा है कि कभी विकास के नजरिए से अति पिछड़ा गांव आज सभी क्षेत्रों में समुचित विकास कर रहा है। इतना ही नहीं इस विद्यालय के दर्जनों छात्र आज राष्ट्रीय स्तर पर खेलकूद सहित अन्य क्षेत्रों में भी अपना नाम रोशन कर रहे हैं ।

Share This Article