कैमूर,बृहस्पतवार की देर रात्रि भभुआ प्रखंड के नखतौल गांव के जवाहर राम की 26 वर्षीय पत्नी चंद्र ज्योति की गर्भावस्था में अचानक मृत्यु हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पीड़ित परिजनों से मिलने जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल नखतौल गांव पहुंचे । जिला परिषद सदस्य विकास सिंह उर्फ लालू पटेल ने बताया कि जवाहर राम की 26 वर्षीय पत्नी ज्योति देवी गर्भवती थी अचानक तेज दर्द हुआ जिनको आनन फानन में उनको भभुआ सदर अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
इस घटना से गांव में शोक की लहर है काफी मिलनसार प्रवृत्ति की थी चंद्र ज्योति! मृतक की दो बेटी जिसमे पहली 3 वर्षीय पुत्री गरिमा व एक 2 वार्षिय पुत्री अंशिका की मां के बिना रो रो कर बुरा हाल है। वही परिवार को साहस और हिम्मत और हौसला बढ़ाते हुए जिला परिषद सदस्य ने कहा कि मैं इस दुख की घड़ी में शोक संवेदना व्यक्त करता हूँ इस दुख की घड़ी मे परिवार के साथ खड़ा हूं । जच्चा बच्चा दोनों को ही चले जाने से पूरा परिवार सदमे में है। इस मौके पर राजू पासवान, गौरव यादव, हीरा राम, सहित काफ़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।